चीन की स्मार्टफोन निर्माता Huawei P30 हुवावे पी30 का एक नया वेरिएंट लांच करने की योजना बना रही है, जिसका रैम 12 जीबी का होगा। एक नई टिना लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है। यह हैंडसेट दिखने में बिल्कुल पी30 जैसा है, लेकिन इसकी मेमोरी अधिक है। इस डिवाइस में 6.1 इंच डिस्प्ले हैं और यह एंड्रायड 9.0 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है।
फिलहाल इस डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी या 8 जीबी का रैम और 3650 एमएएच की बैटरी है। इस डिवाइस की मोटाई 7.5 मिमी है और वजन 165 ग्राम है। इसमें 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
भारत में कंपनी हुवावे पी 30 प्रो पहले ही लांच कर चुकी है जो कंपनी का फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफोन है जो भारत में नए फर्मवेयर के साथ लांच होगा इसके साथ इसमें कुछ नए फीचर्स भी आ जाएंगे जैसे डुअल व्यू वीडियो और एआर मेज़र एप ये सभी फीचर भारत के अलावा दूसरे देशों में फोन के साथ मिल रहे हैं जो अब भारतीय वर्जन में भी मिलेंगे। हुवावे ने इसके लिए एक आधिकारिक रिलीज़ भी जारी की है।
पी 30 प्रो में दिए गए फीचर
डिस्प्ले – हुवावे P30 प्रो 6.47 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. स्क्रीन टाइप OLED HDR है.
प्रोसेसर & स्टोरेज – स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर (2×2.6 GHz कॉर्टेक्ट-A76 & 2×1.92 GHz कॉर्टेक्ट-A76 & 4×1.8 GHz कॉर्टेक्ट-A55) के साथ Mali-G76 MP10 GPU, 8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 256 GB तक बढाया जा सकता है. .
कैमरा – इमेज के लिए हुवावे P30 प्रो में मेन कैमरा के साथ 2160p 30fps, 1080p, 720p 960fps दिया है , HDR, OIS, लाइका ऑप्टिक्स, 5x ऑप्टिकल जूम, AIS, पैनोरमा. वहीं 32 MP (f /2.0, 26mm) कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है .
बैटरी – हुवावे P30 प्रो में नॉन-रिमूवल लिओन 4200 mAh बैटरी दिया है .
कीमत – हुवावे P30 प्रो 71,990 रुपए है। हुवावे P30 प्रो सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
अप्रेल में हुवावे एक अपडेट दे चुका है जिसके बाद ये दूसरा सबसे बड़ा अपडेट होगा। पिछले अपडेट में फिंगरप्रिंट अनलॉक और डिस्प्ले से जुड़ा अपडेट दिया गया था।