भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार पर सवाल उठा चुकीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा है कि अगले महीने एक और स्ट्राइक हो सकती है।
ममता बनर्जी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कुछ बड़े पत्रकारों ने मुझे जानकारी दी है कि एक और स्ट्राइक होगी। मैं नहीं कह सकती कि किस तरह की स्ट्राइक। अप्रैल में तथाकथित…. तथाकथित…. तथाकथित के नाम पर। इसी वजह से यह (मतदान की प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी।’
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे जवानों की जान चुनावी राजनीति से कहीं ज्यादा अहम है, लेकिन देश को यह बात जानने का हक है कि बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक में क्या हुआ था।
विदेशी मीडिया की उन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तथ्यों के साथ सामने आने का मौका दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हमें यह जानने का अधिकार है, इस देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि बालाकोट में कितने मारे गए? वास्तव में बम कहां गिराया गया था? क्या यह लक्ष्य पर गिरा था?’
आपको बता दें पश्चिम बंगाल में 7 चरणों के बीच लोकसभा चुनाव होंगे, जो कि 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होंगे।
ममता बनर्जी ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी सभी 42 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।