मंडला- कान्हा टाईगर रिजर्व में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन मुख्यतः बाघ एवं अन्य वन्यप्राणियों एवं उनके रहवास के संरक्षण के प्रति आम जनों में जागरूकता फैलाने हेतु किया गया है।
साथ ही यह सन्देष भी देने का प्रयास किया गया है कि बाघ संरक्षण से जुडी समस्त एजेंसियों, शासकीय एवं अषासकीय संगठन, स्थानीय जन समुदाय एवं मिडिया से जुडे़ पत्रकार बन्धु बाघ संरक्षण हेतु वचनबद्ध एवं एकजुट है।
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर खटिया स्थित ईको सेन्टर में बफरजोन के खटिया एवं खापा परिक्षेत्र के स्कूलों एवं खटिया स्थित आदरातिथ्य प्रषिक्षण केन्द्र के बच्चों द्वारा स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरांत मानव श्रृंखला बनाकर रैली का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को डाॅ. सुहास कुमार, सेवानिवृत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, डाॅ. के. नायक, सेवा निवृत, मुख्य वन संरक्षक एवं आयुक्त जबलपुर संभाग गुलषन बामरा द्वारा पुरूष्कृत किया गया।
मोचा स्थित ईको पर्यटन विकास निगम के लाॅज में कान्हा टाईगर रिजर्व के मैदानी अमले को उनके द्वारा कान्हा टाईगर रिजर्व को विष्व स्तरीय संरक्षित क्षेत्र बनाने में दिये गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 57 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र एवं 5 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, अहमदाबाद द्वारा कान्हा टाईगर रिजर्व में मैदानी अमले को समर्पित तैयार किये गये चल-चित्र (फिल्म) का मुख्य अतिथि ड़ाॅ. सुहास कुमार, सेवा निवृत्त, प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा विषिष्ट अतिथि डाॅ. के. नायक, सेवा निवृत्त, मुख्य वन संरक्षक तथा गुलषन बामरा, संभागायुक्त, संभाग जबलपुर, के द्वारा विमोचन किया गया।
अंत में कान्हा टाईगर रिजर्व एवं आस-पास के भू-भाग में वन्यप्राणी प्रबंधन की रणनिति की समीक्षा एवं भविष्य में यदि रणनिति में बदलाव आवष्यक हो तो वह बदलाव कैसा हो पर विचार करने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कान्हा भू-भाग में कार्य करने वाले असशकिय संगठनों, कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों एवं विषय विषेषज्ञों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया।
रिपोर्ट:- @सैयद जावेद अली