नई दिल्लीः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद से आज से ही राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है |चुनाव आयोग ने कहा कि फिलहाल चार राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही, इन राज्यों में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही, चुनाव में सभी बूथों पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
जबकि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पर अभी फैसला नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि कहा कि तेलंगाना के चलते ही चार राज्यों के चुनाव की तारीखों में देरी हुई है। आयोग ने कहा कि 12 अक्टूबर के बाद तेलंगाना चुनाव पर फैसला किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 91 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। फिलहाल इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहीं आयोग मिजोरम में भी चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि, फिलहाल तेलंगाना में चुनाव की तारीखों को लेकर कोई पुष्टि नहीं है।
इसके अनुसार मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक चरण में चुनाव होगा।
नोटिफिकेशन की अंतिम तारीख 2 नवंबर
नॉमिनेशन की आखरी तारीख 9 नवंबर
रामबन में मेटाडोर खाई में गिरी, 20 की मौत और 13 घायल
यह भी पढ़ें
स्क्रूटनी 12 नवंबर
वहीं नाम वापस लेने की तारीख 14 नवंबर होगी।
क्या खतरे में है क्रेडिट, डेबिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें
वहीं 28 नवंबर को दोनों राज्यों में मतदान होगा।।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा। इसके पहले चरण का चुनाव नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर होगा।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, सपा ने भी किया किनारा
यह भी पढ़ें
नॉमिनेशन की लास्ट डेट 23 अक्टूबर
स्क्रूटनी 24 अक्टूबर
ड्राइवर की जगह लंगूर चला रहा था बस, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें
नाम वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर
12 नवंबर को होगा चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव बची हुई 72 सीटों पर होगा जिसके लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।
राजस्थान और तेलंगाना में भी एक चरण में चुनाव होगा।
नॉमिनेशन की आखरी तारीख12
नाम वापसी 22 नवंबर
मतदान 7 दिसंबर शुक्रवार को होगा मतदान
चारों राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर मंगलवार को आएंगे।
जबकि मिजोरम में चरण में चुनाव होगा।