भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिंस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेटिंस के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2019 है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ट्रेड अप्रेंटिंस के 313 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। ट्रेड अप्रेटिंस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का दसवीं की परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल ट्रेड का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये चुकाने होंगे। एग्जाम पैटर्न, सैलरी और अन्य शैक्षणिक योग्यताओं संबंधित सभी जानकारी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
>> ट्रेड अप्रेंटिंस के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
>> वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Railway Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
>> लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
>> नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
>> सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
>> आगे की जरूरत के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।