तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर चुप रहने वाले अपराधी के समान हैं।
लखनऊ । सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में चंद्रशेखर-संसद में दो टूक पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चंद्रशेखर जी के साथ काम करने का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर जी कहा करते थे कि हमारे फौजदारी के मामले और शादी विवाह के मामले एक हैं तो कॉमन सिविल कोड क्यों नहीं।
मीडिया पर बोलतें हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नकारात्मक विचारो वाली खबर बनाने से समाज में नकारात्मकता आती है। अगर हम समाज की नकारात्मकता को नकारना शुरू करेंगे तो समाज में सकारात्मकता आ जाएगी।
उन्होंने मीडिया से भी कहा कि समाज कि नकारात्मक चीजों को नकार कर सकारात्मक चीजों को गति दे तो लोग नकारात्मक चीजों को छोड़कर सकारात्मक की ओर ध्यान देंगे।
तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर चुप रहने वाले अपराधी के समान हैं।
मुझे इस मुद्दे पर चुप रहने वालो को देखकर महाभारत में द्रोपदी के चीर हरण वाला दृश्य याद आता है। उन्होंने कहा जब देश एक है तो शादी-व्याह के कानून एक क्यों नहीं ! सीएम योगी ने यह बाते पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की जयंती पर किताब विमोचन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
@ शाश्वत तिवारी