पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा से जब एशिया कप 2023 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह यहां टी20 वर्ल्ड कप खेलने आए हैं और वह इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जय शाह बीसीसीआई सचिन होने के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उनके इस बयान से पाकिस्तान काफी आहत हुआ। पड़ोसी मुल्क के पूर्व क्रिकेटरों समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बयान की निंदा की। वहीं भारतीय पूर्व खिलाड़ी जय शाह के इस बयान के साथ खड़े नजर आए। जब टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा से यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से जब एशिया कप 2023 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह यहां टी20 वर्ल्ड कप खेलने आए हैं और वह इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं है कि भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। बीसीसीआई को इसका फैसला करने दो। मैं यहां टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’
इस दौरान रोहित शर्मा से पाकिस्तानी पत्रकार ने भी एक सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है, क्या इस मैच में भी उलटफेर देखने को मिल सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा ‘मैं फेवरेट और अंडर डॉग्स में विश्वास नहीं रखता हूं। मैं मैच डे के बारे में सोचता हूं, अगर उस दिन आप मैदान पर सही माइंड सेट के साथ नहीं पहुंचोगे तो चीजे सही से नहीं होगी। अगर आप सही माइड सेट के साथ मैदान पर जा रहे हैं और आपको पता है कि आपको क्या करना है तो आपको वो करने को मिलेगा जो आप करना चाहते हो।’
उन्होंने आगे कहा ‘हम जब भी वर्ल्ड कप में आते हैं तो बाहर बातें होती है कि ये फेवरेट है, ये अंडर डॉग्स है। क्वालीफायर्स में अच्छा उदहारण था कि अंडर डॉग्स कुछ नहीं होता बस आपको मैच के दिन अच्छा खेलना होता है। इससे आपको रिजल्ट मिलेंगे।’