Rahul Gandhi In Indore: एमपी में कांग्रेस की सरकार 15 महीने बाद ही गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक बीजेपी में चले गए हैं। पार्टी में फिर से उनकी वापसी पर राहुल गांधी ने इंदौर में जवाब दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बात की
राहुल गांधी ने एमपी में सरकार गिराने वाले लोगों के लिए दरवाजे बंद किए
राहुल गांधी ने कहा कि उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य सियासी नहीं है
इंदौर: राहुल गांधी (Rahul Gandhi speech in indore) की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में है। उन्होंने इंदौर में मीडिया से बात की है। वही राहुल गांधी इस दौरान सियासी सवालों पर जवाब देने से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में आज आरएसएस का व्यक्ति भी मेरा स्वागत करने आया था। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में भी बहुत सारे लोग सोचते हैं कि जो देश में हो रहा है, वह सही नहीं है। एमपी में कांग्रेस की सरकार गिराने वाले लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये सवाल आपको पार्टी के अध्यक्ष और एमपी कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी राय है कि अगर वे लोग पैसे से खरीदे गए हैं तो उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमपी ने सभी राज्यों का रेकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। यहां लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कुछ खास लोगों के बिजनेस मोनोपॉली पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश सरकार को नहीं चलाना चाहिए। लोगों की राय सुननी चाहिए। मैं सभी लोगों की बात सुनता हूं।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस का टाइम बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि देखा आपने कांग्रेस पार्टी का समझौता। यह वहां नहीं होता है। वहां (बीजेपी) आपको सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। इस देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, ये बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में आज देश है अगर इसी रास्ते पर चलते रहे तो देश को बड़ा नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों के दिमाग में ये यात्रा गहरी घुस गई है। आरएसएस और बेजीपी ने तीन लोगों को अपने हाथों में अर्थव्यवस्था दे रखी है। देश हिंदुस्तान की सोच से चलनी चाहिए न की सरकार से। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ो रुपए बर्बाद कर दिए। मैं धीरे धीरे बीजेपी और आरएसएस की गहराई को समझने लगा हूं। राहुल गांधी को मैं बहुत सालों पहले पीछे छोड़ दिया हूं।