बाबर ने कोहली की पारी को लेकर कहा कि वो शुरुआत में जूझ रहे थे, जिस तरह उन्होंने कमबैक किया है और इतनी बड़ी इनिंग खेलने के बाद उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा। कोहली ने एक बार फिर दुनिया को क्लास दिखाई।
भारत ने पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज गया। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने विराट कोहली की तूफानी पारी के दम पर यह जीत दर्ज की। मैच के बाद विराट कोहली की हर कोई तारीफ कर रहा था, इसमें एक नाम विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम का भी शामिल हुआ। बाबर आजम ने मैच के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने एक बार फिर दुनिया को अपनी क्लास दिखाई है।
मैच के बाद जब बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेस में पहुंचे तो उन्होंने पत्रकार के एक सवाल के हंसते हुए जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया था ‘विराट की तो बहुत सारी इनिंग आपने देखी होगी, क्या आपको लगता है कि उनकी इस पारी ने भारत और पाकिस्तान की जीत में अंतर पैदा किया।’
इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा ‘तो इसलिए तो मैच जीत गए हैं वो’
बाबर आजम ने विराट कोहली की पारी के बारे में बात करते हुए कहा ‘वो शुरुआत में जूझ रहे थे, जिस तरह उन्होंने कमबैक किया है और इतनी बड़ी इनिंग खेलने के बाद उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा। जब भी आप ऐसे मैच जीताते हैं तो निजी तौर पर आपका काफी आत्मविश्वास बढ़ता है और आपका मेंटर लेवल भी ऊपर जाता है।’
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब थी, टीम इंडिया ने 31 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे, इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। कोहली ने आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज को टारगेट किया और टीम को जीत दिलाई।
बाबर से जब नवाज को आखिरी ओवर देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘यह काफी टाइट मैच था, पहले 10 ओवर में हमारे गेंदबाजों ने जो परफॉर्मेंस दी है वो शानदार था। हमें जीत का श्रेय विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को देना चाहिए जिस तरह उन्होंने मैच फिनिश किया और मोमेंटम भारत की तरफ शिफ्ट किया वो शानदार था। हमारा प्लान ये था कि हमारे को विकेट चाहिए थी इस वजह से मैं अपने मेन बॉलिर्स को लेकर आया, उस समय पार्टनशिप बन रही थी तो हमें विकेट चाहिए थे, लेकिन हम प्रेशर नहीं बना पाए। विराट कोहली ने जिस तरह खेला है उससे उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है। मैच काफी करीबी था तो लोगों ने काफी इंज्वॉय किया होगा।’
पाकिस्तान के कप्तान ने इसी के साथ कहा ‘पाकिस्तान-भारत का जब भी मैच होता है तो अतिरिक्त दबाव तो होता ही है, उसको आप जितना कम कर सकते हैं वो आपके ऊपर है। देखिआ इसलिए वो इतना बड़ा प्लेयर है। शुरुआत में उन पर भी प्रेशर था, मगर जिस तरह उन्होंने प्रेशर को हैंडल किया है और पारी बुनी है वहीं से मैच उनकी तरफ गया था।’