राम सेतु और थैंक गॉड के साथ दिवाली के खास मौके पर पहली मराठी पैन इंडिया फिल्म हर हर महादेव (Har Har Mahadev) भी रिलीज हुई। फिल्म में शरद केलकर (Sharad Kelkar) प्रमुख किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
Har Har Mahadev Box office collection:25 अक्टूबर को एक ओर जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु (Ram Setu) रिलीज हुई तो उसके साथ ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड (Thank God) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन दोनों फिल्मों के अलावा दिवाली के खास मौके पर पहली मराठी पैन इंडिया फिल्म हर हर महादेव (Har Har Mahadev) भी रिलीज हुई। फिल्म में शरद केलकर (Sharad Kelkar) प्रमुख किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। कम बजट में बनी हर हर महादेव ने चार दिनों में ही अपनी आधी लागत निकाल ली है। जानें फिल्म का कलेक्शन कितना हो गया है।
करीब 5 करोड़ हुई हर हर महादेव की कमाई
शरद केलकर और सुबोध भावे की फिल्म हर हर महादवे, पहली मराठी पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिस्पॉन्स मिल हैं, वहीं इस लो बजट फिल्म को दर्शकों ने भी पसंद किया है। फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.17 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 0.94 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 0.75 करोड़ रुपये हो सकता है। फिल्म का कुल कलेक्शन 4.86 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रुपये है, ऐसे में फिल्म ने 4 दिन में ही आधी लागत निकाल ली है।
थैंक गॉड का कलेक्शन कितना हुआ
अजय, रकुल और सिद्धार्थ की फिल्म ने पहले दिन फिल्म राम सेतु से बुरी तरह मात खाई थी। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपये हुई है। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रहा है और ऐसे में तो फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी।
कितनी हुई राम सेतु की कमाई
पहले दिन अक्षय कुमार की राम सेतु ने बढ़िया कलेक्शन किया था। न सिर्फ फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म से करीब दोगुना कमाई की थी बल्कि इस साल की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 8.45 करोड़ रुपये की कमाई की और अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक चौथे दिन 7 करोड़ रुपये कमा सकती है। इसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म की कमाई 3.30 करोड़ रुपये हो सकती है।