नई दिल्ली – अन्ना आंदोलन को आरएसएस प्रायोजित बताने पर सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा कि दिग्विजय की टिप्पणी दरअसल आरएसएस की बड़ी तारीफ है और हो सकता है ऐसा करके वह हमारे साथ आना चाहते हों।
दिग्विजय की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता स्वामी ने कहा, ‘ठीक है, यह आरएसएस के लिए बड़ी प्रशंसा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन आरएसएस द्वारा प्रायोजित था। वह असल में आरएसएस की प्रशंसा कर रहे हैं। हो सकता है कि वह हमारे साथ आना चाहते हों।’
स्वामी ने सिंह की उनकी उस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की कि आप बीजेपी की ‘बी टीम’ हैं और कांग्रेस ने 2013 में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देकर ‘कम खराब’ का चुनाव किया था। स्वामी ने कहा, ‘तथ्य यह है कि कई लोग ‘आप’ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वह (दिग्विजय) भले ही उन्हें B टीम मानें, लेकिन जो कोई भी बीजेपी की विचारधारा को स्वीकारता है, उसका स्वागत है। शर्त यह है कि उसके खिलाफ करप्शन का आरोप नहीं होना चाहिए।’
बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरह के आरोपों का कोई असर नहीं होगा और दिल्ली मे किरन बेदी ही अगली सीएम बनेंगी। उन्होंने कहा कि किरन दिल्ली में कानून और व्यवस्था बहाल करेंगी, जो केजरीवाल के 49 दिन के शासन में ध्वस्त हो गई थी।