28 अक्टूबर, 2022 को होने वाली एक आम बैठक में कंपनी के सदस्यों के अप्रूवल के तहत 5:1 के रेशियो में पेड-अप बोनस शेयर (यानी, प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 5 बोनस इक्विटी शेयर) इश्यू किए जाएंगे।
Bonus Share: स्मॉल-कैप (small cap) कंपनी पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड (Punit Commercials Ltd) के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर मिलने वाला है। कंपनी के निदेशक मंडल की रिकॉर्ड डेट के अनुसार, शेयरधारकों के लिए 5:1 के रेशियो में बोनस शेयरों (Bonus share) की मंजूरी दी है। यानी हर एक शेयर पर कंपनी के 5 शेयर बोनस में मिलेंगे। कंपनी के शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड शेयर की कीमत वर्तमान में 51.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1.23 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि “पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड (कंपनी) के निदेशक मंडल ने 04 अक्टूबर, 2022 को हुई अपनी बैठक में पूरी तरह से बोनस शेयर के मुद्दे पर विचार किया। 28 अक्टूबर, 2022 को होने वाली एक आम बैठक में कंपनी के सदस्यों के अप्रूवल के तहत 5:1 के रेशियो में पेड-अप बोनस शेयर (यानी, प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 5 बोनस इक्विटी शेयर) इश्यू किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने 04 अक्टूबर, 2022 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में कंपनी की प्रबंध निदेशक विनीता राज नारायणम को पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि तय करने के लिए अधिकृत किया है। रिकॉर्ड डेट बुधवार, 09 नवंबर, 2022 तय की गई है।”साथ ही कंपनी ने “पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड” से “EYANTRA VENTURES LIMITED” में अपना नाम परिवर्तन किया है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड का अंतिम कारोबार प्राइस 10 अक्टूबर को ₹51.25 के स्तर पर दर्ज किया गया था। अपने आखिरी कारोबारी दिन, स्टॉक ने 20 दिनों की औसत मात्रा 105 शेयरों की तुलना में 108 शेयरों की कुल मात्रा दर्ज की थी। पिछले 5 सालों में, स्टॉक की कीमत 27 अगस्त 2018 को ₹18.25 से बढ़कर वर्तमान मूल्य स्तर तक पहुंच गई है। इस दौरान इसने 180.82 के मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में, स्टॉक की कीमत 6 अक्टूबर 2020 तक ₹19.95 से बढ़कर मौजूदा बाजार मूल्य तक पहुंच गई है, जो 170.45% के मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक प्राइस 5 सितंबर को ₹20.60 से बढ़कर साल-दर-साल के आधार पर लेटेस्ट शेयर प्राइस पर पहुंच गया है, यानी 2022 में अब तक इसने अपने निवेशकों को 148.79% के मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।