मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का सबसे तेजी से बढ़ता प्रदेश है। हम देश का दिल हैं। देश के मध्य में स्थित मध्यप्रदेश में वन, पर्याप्त जल तथा विद्युत आपूर्ति, लेण्डबैंक, खनिज संसाधन उपलब्ध हैं। कृषि उत्पादन में हम अग्रणी हैं, यहाँ निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। राज्य सरकार मध्यप्रदेश को निवेश के लिए आदर्श राज्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए निरंतर सक्रिय है। मैं स्वयं प्रत्येक सोमवार को उद्योगपतियों से भेंट करता हूँ और यह मानता हूँ कि मैं मुख्यमंत्री के साथ-साथ मध्यप्रदेश का सी.ई.ओ. भी हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय से यू.एस.ए. के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
प्रदेश में राज्य और निवेशक दोनों की प्रगति के लिए सकारात्मक स्थितियाँ विद्यमान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहाँ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। मेन डेज़ लॉस की स्थिति नहीं है। निरंतर विकसित हो रही अधोसंरचना से देश की राजधानी दिल्ली और प्रमुख बंदरगाहों तक कम समय में पहुँचा जा सकता है। प्रदेश में विभिन्न उद्योगों के लिए प्रगतिशील नीतियाँ लागू हैं, शासकीय मशीनरी का व्यवहार मित्रवत है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, सिंगल विण्डो सिस्टम तथा उद्योग लगाने से संबंधित सभी शासकीय प्रक्रियाओं के सरलीकरण से सिंगल टेबल पर अनुमोदन और समस्याओं के समाधान की व्यवस्था है। यहाँ राज्य और निवेशक दोनों की प्रगति के लिए सकारात्मक स्थितियाँ विद्यमान हैं। प्रदेश में दक्ष मानव संसाधन, आई.आई.टी., आई.आई.एम., इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, फॉर्मेसी, आई.टी.आई. जैसी संस्थाएँ तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण की सुविधा, उद्योग स्थापना और उनके संचालन को सुगम बनाती हैं। प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मा, गारमेंट्स एवं टेक्सटाईल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सूचना प्रौद्योगिकी, सायबर सिक्योरिटी में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं तथा स्पेशल निवेश प्रोत्साहन पैकेज का क्रियान्वयन भी जारी है।
हम आपको अतिथि देवो भव: की परम्परा के साथ आमंत्रित कर रहे हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक और वन्य जीव आधारित पर्यटन के अपार अवसर उपलब्ध हैं। हम यू.एस.ए. के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. को मध्यप्रदेश में निवेश के साथ पर्यटन के लिए भी अतिथि देवो भव: की परम्परा के साथ आमंत्रित कर रहे हैं। आप निवेश के लिए भी आएँ और मध्यप्रदेश की विविधता को देखने के लिए भी आपका स्वागत है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जानकारियाँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आयोजित वर्चुअल सेशन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरनजीत सिंह संधू, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री मनीष सिंह, फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश के संयोजक श्री जितेन्द्र मुछाल, सेन्टर फॉर अस्थमा एंड एलर्जी डॉ. सुधीर पारेख, बायो ऊर्जा ग्रुप के फाउंडर श्री अमित भंडारी, डलास वेंचर केपिटल के को-फाउंडर श्री आबिद अली नीमचवाला, आई.टी. कंसल्टिंग तथा ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आरटेक के सी.एफ.ओ. श्री पुनीत सिंघल, मंगो ट्री रियल एस्टेट होल्डिंग्स के मैनेजिंग पार्टनर श्री राकेश भार्गव, टेक्सटाईल तथा हॉस्पिटेलिटी व होटल क्षेत्र में सक्रिय श्री सुनील नायक तथा अन्य निवेशक व फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. के सदस्य सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेशन में सम्मिलित प्रतिभागियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वर्चुअल सेशन में “मध्यप्रदेश द फ्यूचर रेडी स्टेट” विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
आकर्षण के केन्द्र के रूप में उभरा है मध्यप्रदेश
अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि आर्थिक और वाणिज्यिक विषय भारत और अमेरिका के मध्य संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल से यह संबंध अधिक प्रगाढ़ हुए हैं तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं। कोरोना के बाद भारत को सप्लाय चेन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्यप्रदेश एग्री बिजनेस, खाद्य प्र-संस्करण, नवकरणीय ऊर्जा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षण के केन्द्र के रूप में उभरा है। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास तथा सभी पाँच काउंसलेट, मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए निरंतर सक्रिय हैं।
इंदौर सहित प्रदेश की स्वच्छता और उद्योगों के लिए स्वस्थ वातावरण की हुई सराहना
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री मनीष सिंह ने वर्चुअल सेशन में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर एवं संभावनाओं पर प्रजेन्टेशन दिया। पद्मश्री डॉ. सुधीर पारेख ने प्रदेश में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाईस पार्क, श्री सुनील नायक ने प्रदेश में टेक्सटाईल क्षेत्र में संभावनाएँ, श्री अमित भंडारी ने खाद्य प्र-संस्करण, श्री आबिद नीमचवाला ने स्टार्टअप नीति और श्री राकेश भार्गव ने चिकित्सा क्षेत्र में निवेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की। फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. के सदस्यों ने इंदौर सहित मध्यप्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। श्री अमित भंडारी ने बताया कि वे इंदौर के पास 100 एकड़ भूमि पर मशरूम पार्क विकसित कर रहे हैं। सत्र में प्रदेश की स्टार्टअप नीति, उद्योग स्थापना के लिए विकसित सरल प्रक्रियाओं और स्वस्थ वातावरण की सराहना की गई। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आभार प्रदर्शन किया।