विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 18 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन चेतन शर्मा ने कहा है कि वह टी20 टीम में इसके बाद चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी सौंपी है। बीसीसीआई ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरे में होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत दोनों सीरीज में उप-कप्तान होंगे। वहीं दिनेश कार्तिक का टी20 टीम में नाम ना होने से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद उनका करियर खत्म हो गया है।
हालांकि भारत के सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने सोमवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी दिनेश कार्तिक के नाम पर विचार किया जाएगा। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनका नाम नहीं शामिल किया गया है।
भारत ने टी20 सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को नहीं चुना है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है जबकि तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में अनुभवी शिखर धवन टीम की अगुआई करेंगे।
टी20 सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद दिन बाद 18 नवंबर को वेलिंगटन में होगी। दूसरा मैच माउंट मोनगानुई में 20 नवंबर को खेला जाएगा जबकि अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में होगा।
चेतन शर्मा ने कहा, ”ऐसा नहीं है। (दिनेश कार्तिक को नजरअंदाज कर आगे देखते हुए) विश्व अभी खत्म होगा। यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं कि उचित समय पर किसे आराम दिया जाए।”