Encounter In Bijapur: शुक्रवार शाम को सुरक्षाबल के जवान ने एंटी नक्सल आपरेशन की शुरुआत की थी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे सीआरपीएफ, डीआरजी, और एसटीफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल सुरक्षाबल के जवान मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
बीजापुर के मिरतूर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई है मुठभेड़
सुरक्षाबल के जवान ने एंटी नक्सल आपरेशन की शुरुआत की थी
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली
इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं सुरक्षाबल के जवान
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। मामले की जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर के मिरतूर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई है। टीम को नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
शुक्रवार शाम को सुरक्षाबल के जवान ने एंटी नक्सल आपरेशन की शुरुआत की थी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे सीआरपीएफ, डीआरजी, और एसटीफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।
40 नक्सलियों की मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत पोमरा के जंगलों में 30-40 नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबल की टीम को मिली थी। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की है। फिलहाल अभी सर्चिंग कार्यवाही जारी है।
2 पुरुष और एक महिला माओवादी का शव बरामद
अभियान के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 7.30 से 7.45 बजे के बीच पुलिस पार्टी और माओवादियों के अचानक हमला कर दिया। इस मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से सुरक्षाबलों को 3 माओवादियों के शव मिले हैं। जिसमें 2 पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल है। फिलहाल नक्सलियों की पहचान की जा रही है। जवानों को मौके से 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया।