Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन शनिवार को अपनी बेटी के साथ पूरी दुनिया के सामने आए। किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च देखने पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह आखिर किस तरह का संकेत देना चाहते हैं?
किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च देखने पहुंचेदक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने किम के बेटी का नाम जू ए बताया है
सवाल उठ रहा है कि क्या उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी एक महिला होगी
प्योंगयाग: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की दुनिया के सामने वही छवि आती है, जो वह दिखाना चाहते हैं। किम जोंग उन की उत्तर कोरिया से परमाणु हथियार और मिसाइलों के साथ की तस्वीरें सामने आती हैं। लेकिन शनिवार को उनकी एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। किम जोंग उन पहली बार अपनी बेटी के साथ दिखे हैं। किम जोंग उन अपनी बेटी को सेना के एक बेस पर ले गए थे, जहां से उन्होंने लंबी दूरी का मिसाइल लॉन्च देखा। इस मिसाइल लॉन्च के दौरान किम की बेटी के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।
जो तस्वीरें सामने आईं उसमें दिख रहा है कि किम जोंग उन ने एक लड़की का हाथ पकड़ रखा है। उन्होंने उस लड़की को ह्वासोंग-17 मिसाइल और उसका टेस्ट भी दिखाया। ह्वासोंग-17 उत्तर कोरिया की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसे लेकर जापान का कहना है कि यह अमेरिका तक पहुंच सकती है। किम जोंग उन का अपनी बेटी को दुनिया के सामने लाना अटकलों को हवा दे रहा है। इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या उत्तर कोरिया का शासन भविष्य में इसी लड़की के हाथ में जाएगा? क्या ऐसा सच में हो सकता है?
मिसाइल लॉन्च में बेटी के साथ किम जोंग
दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने लड़की की पहचान जू ए (Ju Ae) के रूप में की है। पूर्व अमेरिका बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने 2013 में किम जोंग उन के परिवार से मुलाकात की थी। तब पहली बार उन्होंने जू ए का जिक्र किया था। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि किम के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और दो लड़की हैं। जू ए दूसरे नंबर पर है। दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी के मुताबिक इसकी उम्र लगभग 10 साल है। शनिवार को वह अपनी मां री सोल-जू के साथ मिसाइल लॉन्च देखने गई थी।
जू ए का दुनिया के सामने पहली बार आना बहुत ही प्लानिंग के साथ हुआ है। जू ए ने एक सफेद रंग की जैकेट और काला पैंट पहन रखा है। यह पूरी तरह मिसाइल के रंग से मेल खाता है। उत्तर कोरिया की मीडिया ने कहा कि लड़की का दुनिया के सामने आना दिखाता है कि किम जोंग उन के बच्चे हैं। उत्तर कोरिया की मीडिया ने इस दौरान अमेरिका को खतरा बताते हुए अपने मिसाइल का बखान किया। उत्तर कोरिया की मीडिया भले ही कुछ भी कहे, लेकिन अटकलों पर विराम नहीं लग सकता। क्योंकि किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य की खबरें भी आती रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभी से अपना उत्तराधिकारी तैयार कर रहे हैं।
बहन हैं सबसे मजबूत दावेदार
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक कई विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर कोरिया में टॉप लीडरशिप शायद ही किसी लड़की के हाथ में नेतृत्व को स्वीकार करे। सिडनी में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में उत्तर कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ लियोनिद पेट्रोव ने कहा, ‘इस बात की संभावना नहीं है कि किम जोंग उन के परिवार से भी किसी महिला को उत्तर कोरिया के सिंहासन पर बैठाया जाएगा। अगर ऐसा होता तो सबसे पहले नेतृत्व की मजबूत दावेदार किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग होगी।’ किम यो-जोंग लगातार अमेरिका पर दबाव डालने वाले बयान देती रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर किम का कोई बेटा नहीं है और ऐसी स्थिति में सत्ता को किसी लड़की को सौंपने की बात आए तब भी सबसे प्रबल दावेदार किम की बहन ही होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि एक सामूहिक नेतृत्व किम की जगह लेगा, जिसमें उनकी कुछ करीबी महिला रिश्तेदार हो सकती हैं।’ पेट्रोव ने एक अन्य संभावना भी जताई, जिसमें उन्होंने कहा ‘किम युवा हैं और वह एक जिम्मेदार पिता के रूप में उत्तर कोरिया के सामने आना चाहते हैं।’