किराना दुकान के मालिक झोंटू मियां बताते हैं कि खान ने जरूरी सामान लेकर बड़ा बैग भर लिया था, लेकिन दुकान से भाग नहीं पाया। पुलिस ने बताया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया है।
चोर चुपके से आता है, चोरी करता है और मौका मिलते ही भाग जाता है। इसके बाद चोरी का शिकार व्यक्ति पुलिस को सूचित करता और पुलिस चोर को खोजने की कोशिशों में लग जाती है। आमतौर पर इसी तरह की खबरें सामने आती हैं और सामान्य प्रक्रिया भी यही होती है। लेकिन इस बार एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने खुद को बचाने के लिए पुलिस को फोन कर दिया। घटना बांग्लादेश की है।
बांग्लादेश के बरिसाल शहर में बुधवार सुबह एक चोर ने किराने की दुकान को निशाना बना लिया। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रमुख असद उज जमन ने दी है। उन्होंने बताया कि 40 साल का यासीन खान बंद दुकान में सामान चोरी के इरादे से घुस गया था। उन्होंने कहा, ‘जब उसने अपना काम पूरा कर लिया और जाने ही वाला था, तो खान को एहसास हुआ कि सुबह हो चुकी है और लोग जाग गए हैं और बाजार आने लगे हैं।’
बाहर नाराज भीड़ को जुटता देख खान हिंसा की संभावनाओं से डर गया और पुलिस को सूचना कर दी। उसने पुलिस को बचाने के लिए कहा। जमन ने कहा, ‘हम दुकान पर गए और इससे पहले भीड़ उसे छूती, हम उसे बाहर लेकर आए और कस्टडी में ले लिया।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अपने करियर में ऐसी घटना कभी नहीं देखी।’
दुकान के मालिक झोंटू मियां बताते हैं कि खान ने जरूरी सामान लेकर बड़ा बैग भर लिया था, लेकिन दुकान से भाग नहीं पाया। पुलिस ने बताया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया है।