मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में में कमिश्नर सिस्टम लागू है। जिसे रोज ही खुलेआम अपराधी चुनौती दे रहे हैं। भोपाल में भाजपा दफ्तर के पास एक बिल्डिंग में चाकू लहराकर दशहत फैलाई गई है। प्रॉपर्टी विवाद के मामले में महिंद्रा फाइनेंस का दफ्तर खाली कराने बदमाश पहुंचे थे जहां बदमाश बादशाह ने भीड़ में धारदार चाकू लहराया और सबके सामने खुद को 6 हत्या का आरोपी बताया।
वहीं आरोपी के हाथ में चाकू लहराते हुए प्रॉपर्टी खाली करवाते हुए गेट में ताला लगवा दिया था। इस घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।। हालांकि इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल यह मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके का है। शुक्रवार सुबह का है जहां जैकपॉट बीयर बॉर का बाउंसर शुभम उर्फ बादशाह ठाकुर नाम का युवक करतार बिल्डिंग में संचालित महिन्द्रा फाइनेंस के दफ्तर पहुंचा था। जहां उसने चाकू की नोक पर धमकाते हुए कंपनी के करीब 50-60 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। वहीं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर शीवेंद्र सिंह बघेल के सामने चाकू लहराते हुए धमकाते हुए कहा कि बादशाह नाम है मेरा, तुम मुझे नहीं जानते, 6 मर्डर में आरोपी हूं। और सातवां तेरा नंबर है।
हालांकि जिस वक्त बदमाश फाइनेंस कंपनी के लोगों को धमका रहा था, उस दौरान उसका यह वीडियो किसी ने बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो देखते ही तुरंत हबीबगंज थाने मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने जो उसकी खातिरदारी की तो कान पकड़कर बोला कि सर गलती हो गई मैं तो यूं हीं कह रहा था। मैंने किसी का मर्डर नहीं किया। मुझे माफ कर दो।
जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। यहां शुभम उर्फ बादशाह ठाकुर से पहले तो जमकर उठक-बैठक लगवाई। जिसके बाद गिड़गिड़ाकर आरोपी ने कहा कि सर छोड़ दीजिए, आज के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि जिस बिल्डिंग में फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है उसका मालिक ही बीयर बार चलाता है।
कंपनी वाले अपने इस ऑफिस को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे। लेकिन बिल्डिंग मालिक उन्हें खाली करने से मना कर रहा था। इसीलिए उसने मैनेजर को धमकाने के लिए अपने बाउंसर को भेजा था। पुलिस ने मालिक नवीन अरोरा समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।