मुंबई: महाराष्ट्र के दहानु के पास मालगाड़ी के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई। मुंबई डिविजन के दहानु रोड स्टेशन के पास रात के करीब 10:35 बजे मालगाड़ी के दो डिब्बों में आग लग गई। आग की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी फौरन वहां पहुंच गए। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने में घंटों का वक्त लग गया। मालगाड़ी के दो डिब्बों में आग लगी थी। आग की वजह से उस रूट पर सर्विस पूरी तरह से बाधित हो गए। अप और डाउन दोनों रूटों पर सेवा बाधित होने की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया।
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक रात हादसे की वजह से उस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा। देर रात 1 बजकर 35 मिनट के करीब डाउन लाइन को खोला गया। वहीं मुंबई की ओर जानें वाली रूट की लाइन को बंद रखना पड़ा।
हादसे की वजह से 12 ट्रेनों को कैसिंल कर दिया गया, जबकि 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया। रेलवे ने हादसे के बाद अप लाइन को खोलने के लिए राहत और बचान कार्य तेजी से चल रहा है।
Due to fire in two bogies of a goods train near Dahanu Road Station at 10.35 pm yesterday, train movement was affected towards Mumbai on both lines. Down line opened at 1.35 am with speed restrictions. Restoration work in full swing for opening Up line: Western Railway, PRO pic.twitter.com/iLRxBZsWqm
— ANI (@ANI) November 9, 2018