पिहरीद हाई स्कूल का नामकरण शहीद श्री दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर श्री दीपक भारद्वाज के सक्ति जिले स्थित गृह ग्राम पिहरीद पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर पिहरीद हाई स्कूल का नामकरण शहीद श्री दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा की। गौरतलब है कि श्री दीपक भारद्वाज बीजापुर जिला के तर्रेम थाना क्षेत्र के जीवनागुड़ा इलाके में नक्सली मुठभेड़ के दौरान 3 अप्रैल 2021 को शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री दीपक भारद्वाज के पिता श्री राधेलाल भारद्वाज एवं माँ श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के बाद आज हसौद में आयोजित कार्यक्रम के बाद पिहरीद पहंुचे थे। मुख्यमंत्री के साथ पिहरीद पहंुचे बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय, विधायक श्री राम कुमार यादव और श्री केशव चंद्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद श्री दीपक भारद्वाज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।