डॉ. सेठ युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पद्मश्री डॉ. किरन सेठ के साथ करंज, सागौन और पिथोरिया के पौधे लगाए। आईआईटी दिल्ली के 73 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. किरन सेठ श्रीनगर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। डॉ. सेठ के साथ सुश्री सविता राजे, श्री राजेन्द्र कोठारी, सुश्री रश्मि सारस्वत, डॉ. अनुपमा शर्मा, श्री श्रेयस शुक्ला, श्री मनीष साहू, सुश्री सुरभि मेहरोत्रा, श्री विक्की लाल स्वामी, श्री एंटोनी घोष और सुश्री सीमा बजाज पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला ने भी पौधे लगाए। नसरूल्लागंज के श्री जितेन्द्र गौड़ ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। उनके साथ श्री गोपाल तिवारी, श्री अवध पटेल, श्री ओम पटेल, श्री देवी सिंह वेड़ा और श्री अनुराग गौड़ भी पौध-रोपण में शामिल हुए।