मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुंदेलखंड विकास एवं पर्यावरण समिति, भोपाल के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में करंज, बरगद और गुलमोहर के पौधे लगाए। समिति की सदस्य श्रीमती चंचल सिंह राजपूत, कु. हंसिका सिंह राजपूत, कु. जान्हवी राठौड़, कु. शुभी सोनी, कु. रिशिता राठौड़, सुश्री विधी गुप्ता, सुश्री कृष्णा पटेल, श्री ऋषि सिंह राजपूत और श्री शौर्य श्रीवास्तव भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।
समिति द्वारा तकनीकी शिक्षा का प्रचार-प्रसार, साक्षरता अभियान, पॉलीथिन के उपयोग को रोकने संबंधी अभियान में सहयोग प्रदान किया जाता है। साथ ही गौ-संरक्षण तथा बच्चों को आत्म-सुरक्षा में दक्ष करने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाते हैं।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। बरगद का धार्मिक, औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।