राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से भारत में संयुक्त राष्ट्र अमरीका के कॉन्सुलेट जनरल श्री मिचेल हेंकी ने राजभवन पहुँच कर आज भेंट की।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कॉन्सुलेट जनरल अमरीका श्री मिचेल हेंकी का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को अमरीका के कॉन्सुलेट जनरल श्री मिचेल हेंकी ने “द नेशनल पार्क्स” पुस्तक की प्रति भेंट कर अभिनंदन किया।