विराट कोहली के नाम इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 904 रन है। यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पिछले 8 सालों से श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने राज कर रहे हैं, मगर इस साल उनका यह रिकॉर्ड एक नहीं बल्कि दो भारतीय बल्लेबाज ध्वस्त कर सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की। कोहली इस टूर्नामेंट में अभी तक गजब की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की जादुई पारी खेलने के साथ उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 62 रन बनाए, इस मैच में रोहित शर्मा का बल्ला भी बोला और भारतीय कप्तान ने भी 50 रनों का आंकड़ा पार किया।
विराट कोहली के नाम इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 904 रन है। यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं।
अगर आज किंग कोहली 11 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, वहीं 28 रन बनाते ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। कोहली की फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि वह यह काम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही कर देंगे क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप में उन्हें अभी तक कोई आउट नहीं कर पाया है।
वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो 904 रनों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद भारतीय कप्तान अगर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन बनाते हैं तो वह क्रिस गेल (965) को पछाड़ इस सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली कोहली से 86 तो महेला जयवर्धने (1016) से 112 रन पीछे हैं।
उम्मीद है कोहली सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे, वहीं अगर रोहित का बल्ला चला तो वह इसी साल कोहली को पछाड़ भी सकते हैं।