अश्विन को उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड को लिए जाना जाता है, गेंदबाजी के साथ-साथ वह खेल के अन्य भागों में भी अपनी चतुरता का इस्तेमाल करते दिखते हैं। रविवार रात भी बड़े मंच पर उन्होंने ऐसे ही दिल जीता।
पाकिस्तान पर भारत की 4 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद पूरी दुनिया एक बार फिर विराट कोहली की फैन हो गई है। कुछ समय पहले तक जो क्रिकेट पंडित कोहली की टी20 टीम में जगह पर सवाल उठा रहे थे उन्होंने भी रविवार को उनकी तारीफों में कसीदे पड़े। कोहली की ‘मास्टर क्लास’ पारी के इतर अश्विन ने जो मैच के दौरान चतुराई दिखाई उसकी तारीफ भी बनती है। अश्विन तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत को आखिरी गेंद पर दोनों रनों की दरकार थी, तब अश्विन ने अपने तेज दिमाग का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया जिसने हर भारतीय फैन का दिल जीत लिया।
अश्विन को उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड को लिए जाना जाता है, गेंदबाजी के साथ-साथ वह खेल के अन्य भागों में भी अपनी चतुरता का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं। रविवार रात भी जब मैच फंसा हुआ था तो अश्विन ने अपने प्रजेंस ऑफ माइंड से एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया।
अश्विन उस समय क्रीज पर आए जब दिनेश कार्तिक हड़बड़ाहट में आउट होकर पवेलियन लौटे थे। भारत पाकिस्तान मैच में जिस तरह का प्रेशर होता है उसमें ऐसी गलती होना लाजमी है, मगर अश्विन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिखा। मोहम्मद नवाज का आखिरी गेंद पर अश्विन ने अगले पैर लेट स्टंप के थोड़ा बाहर रखा था। अश्विन के स्टांस को देखर नवाज को लगा कि वह विकेट से हटकर शॉट लगाएंगे जिस वजह से उन्होंने लेग स्टंपर में गेंद डाली। मगर अश्विन गेंद डलने से पहले बैकफुट पर चले गए और लेग साइड पर जाती गेंद को देखकर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। यहां भारत को अश्विन की इस चतुराई की वजह से एक रन मिला। इसके बाद भारत यह मैच नहीं हार सकता था, ऐसे में पूरा प्रेशर पाकिस्तान पर ही था। अश्विन ने आखिरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट खेला और टीम को जीत दिलाई।