व्हाट्सएप पर मिलेंगी एलआईसी की सेवाएं, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

कौन सी सेवा उपलब्ध होगी
देय प्रीमियम
बोनस की जानकारी
नीतियों की स्थिति
ऋण की पात्रता का कोटेशन
ऋण चुकौती कोटेशन
ऋण पर देय ब्याज
प्रीमियम भुगतान प्रमाणपत्र
एलआईसी सेवा लिंक
सेवाओं का ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट
यूलिप- इकाइयों का विवरण
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
– सबसे पहले वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करें।
– अगर आपने पहले पंजीकरण नहीं किया है तो नए उपयोगकर्ता पर क्लिक करें।
– अब न्यू यूजर टैब पर क्लिक करें। अपना यूजर आईडी और पासवर्ड चुनें। सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
– ई-सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और यूजर आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें।
– फिर दिए गए फॉर्म को भरकर ई-सेवाओं का उपयोग करने के लिए पंजीकृत करें।
– अब पैन, आधार कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
– एलआईसी कार्यालयों से सत्यापन के बाद आपको ई-मेल और एसएमएस आएगा।