सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हैरान हैं और उन्होंने कहा है कि वह दूसरे ग्रह से आए हैं। एक अन्य ने कहा कि उन जैसे बल्लेबाज के खिलाफ बॉलर जाए तो जाए कहां?
एमसीजी में सूर्यकुमार की पारी के सबसे अविश्वसनीय शॉट्स में से एक फुल टॉस डिलीवरी के खिलाफ फाइन लेग पर जड़ा स्कूप शॉट था। इस पारी में छह चौके और चार छक्के उन्होंने जड़े। जैसे ही उस शॉट का रीप्ले ए स्पोर्ट्स पर दिखाया गया तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के स्टार बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अलग ग्रह से आए हैं।
अकरम ने कहा, “मुझे लगता है कि वह एक अलग ग्रह से आए हैं। वह किसी और से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने जितने रन बनाए हैं…वह सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ बनाए हैं और ये देखने लायक है।” अकरम के बयान के बाद वकार यूनिस ने कहा, “बॉलर जाए तो जाए कहां?” उन्होंने कहा कि ऐसे बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाना कठिन है।
वकार यूनिस ने कहा, “टी20 में उसे आउट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मेरा मतलब है कि वनडे और टेस्ट में आप योजना बना सकते हैं और उसे आउट कर सकते हैं, लेकिन टी20 में वैसे भी गेंदबाज बैकफुट पर होता है और जब कोई इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पिछले मैच में उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने उस पर छोटी गेंदों की बौछार की। हो सकता है कि बचने का यही एकमात्र तरीका हो।”