खंडवा : बीते दिनों इंदौर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामारकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस सेक्स रैकेट में खंडवा भाजपा के कार्यकर्त्ता भी धाराएं थे। भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम सेक्स रैकेट में आने के बाद सियासी वार पलटवार भी शुरू गया था। जिसके चलते भाजपा की करकिरी होने लगी। पार्टी की छवि को ख़राब होता देख अब सेक्स रैकेट में पकड़ाए भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कसित कर दिया गया हैं।
इधर मंत्री विजय शाह ने भी सफाई देते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से फोटो खींचने से कोई करीबी नहीं हो जाता। जिसने भी गलत काम किया है वह जेल जाएगा।
इंदौर के विजय नगर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामारकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस सेक्स रैकेट में खंडवा जिले के खालवा में रहने वाले तीन युवकों के नाम सामने आए थे। इनमे से दो युवक वरूण यादव और विवेक नामदेव का बीजेपी से कनेक्शन था।
दोनों ही खंडवा के खालवा मंडल में भाजपा के पदाधिकारी थे मामला सामने आने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में विपक्षी दलों को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया था। मामले को तुल पकड़ते देख अब बीजेपी ने अपने दोनो कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
फोटो खिंचाने से कोई करीबी नहीं हो जाता
वन मंत्री विजय शाह ने इस मामले पर कहां की समय-समय पर राजनीतिक प्रोग्राम होते रहते है। हो सकता है, उन्होंने मेरे साथ तस्वीर भी ली हो। इससे मेरे उन लोगो से व्यक्तिगत संबंध नहीं हो जाते। किसी ने गलत काम किया है, यह किसी के माथे पर नही लिखा होता है। जिसने गलत काम किया है, उसकी सजा उसको कानून देगा। हम लोग किसी को कोई संरक्षण नही देते, गलत काम का हम विरोध करते है। इस तरह के अनैतिक कार्य नही होना चाहिए। उन लोगो ने जो किया है, उसकी सजा उनको कानून देगा।
सैक्स रैकेट में नाम आया तो पार्टी से निकल दिया
सेक्स रैकेट मैं खंडवा जिले के दोनो के नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने दोनों पर एक्शन लेते हुए दोनों को पार्टी के पदों से हटा दिया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहां कि मंडल अध्यक्ष ने दोनो पार्टी कार्यकर्ताओं के संबध में जानकारी दी थी, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार कर दोनो को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है पार्टी का कोई भी नेता इस तरह के कार्य में लिप्त पाया जाता है तो पार्टी उन पर सख्त कार्रवाई करती है आज भी हमने दोनों नेताओं के नाम सामने आने के बाद दोनों को ही पार्टी से हटा दिया है।