नायका, निवेशकों को बड़ा गिफ्ट दे रही है। कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, नायका हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। नायका के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट बदली है।
लार्ज कैप कंपनी नायका (Nykaa) अपने निवेशकों को बड़ा गिफ्ट दे रही है। कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, नायका अपने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। नायका के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पहले 3 नवंबर 2022 थी, जिसे कंपनी ने रिवाइज करके अब 11 नवंबर 2022 कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में नायका के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 994.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
80% से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर
आईपीओ में नायका के शेयर 1125 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर पिछले साल नवंबर में बीएसई और एनएसई पर 82 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2573.70 रुपये है। प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स के लिए नायका के शेयरों का लॉक-इन पीरियड 10 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है। पिछले कुछ दिन से नायका के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
52 हफ्ते के हाई से 60% से ज्यादा गिर चुके हैं कंपनी के शेयर
नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2573.70 रुपये है। कंपनी के शेयरों में 52 हफ्ते के हाई से 60 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 983.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के नए लो 975.50 रुपये तक पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में नायका (Nykaa) के शेयर 23 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 53 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले एक साल में नायका के शेयर 55 पर्सेंट गिर गए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।