अबुजा – नाइजीरिया में शुक्रवार को एक औद्योगिक गैस संयंत्र में गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई, जिससे 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एनम्ब्रा राज्य के नेवी कस्बे में एक गैस संयंत्र में एक गैस ट्रक से ब्यूटेन रसोई गैस उतारी जा रही थी, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।
घायलों को ननेवी स्थित ननामदी अजिकीवे यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शवों को भी वहीं रखवाया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने वैनगार्ड के समाचारपत्र को बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रक ने अनिवार्य कूलिंग टाइम के लिए रुके बिना ही रसोई गैस निकालनी शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट की वजह से इतनी जबर्दस्त आग लगी कि अग्निशमन कर्मियों व स्थानीय लोगों को उस पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।