सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे 10वीं पास युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए हैं।जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक और स्टाफ कार चालक के कुल 112 पद शामिल हैं। यह एक विज्ञापन हैं , इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त उनके पास पदानुसार 3 से 5 वर्ष तक के अनुभव के साथ वैध लाइसेंस और लोक सेवा का बैज होना आवश्यक है। वेतनमान के तौर पर सफलतम उम्मीदवारों को 5,200-20,200 रुपये का पे स्केल और 1,900 रुपये का ग्रेड दिए जाने का प्रावधान है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा की गणना 24 सितंबर, 2015 से की जाएगी।
योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से 30 सितंबर, 2015 तक जमा किया जा सकता है।
इन सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र इसरो की वेबसाइट www.isro.gov.in पर 4 सितंबर से 24 सितंबर 2015 के बीच उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र को शुल्क की चालान प्रति के साथ निर्धारित जोन के पते पर 7 अक्टूबर, 2015 से पहले भेजें।