Stock Of the week: पिछले 3 दिन में एक स्टॉक 56 फीसद रिटर्न दे चुका है। और आज भी शुरुआती सौदों मे यह करीब 17 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा था। इस स्टॉक का नाम है गोकुल एग्रो रिसर्च लिमिटेड। इस एग्री कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 85 फीसद से अधिक मुनाफा कमाया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 137.15 रुपये और लो 42.40 रुपये है।
5 दिन में ही पैसा हुआ डेढ़ गुना
गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी ने पिछले 5 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया है। वहीं, इसने एक महीने में 43.84 फीसद तो छह महीने में 32 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब बढ़कर 2.91 लाख हो गए होंगे। बता दें निफ्टी स्मॉलकैप 100 की तुलना में इस स्टॉक ने 3 साल में 652.65% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी स्माल कैप 100 ने इस अवधि में 73.03% का रिटर्न दिया है।
एक लाख ऐसे बने 11.46 लाख
11 मार्च 2016 को कंपनी का शेयर 10.95 रुपये था और आज की डेट में 1046 फीसद से अधिक बढ़ कर 124.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने उस समय एक लाख रुपये इसमें लगाया होगा तो उसका एक लाख अब 11 लाख 46 हजार से अधिक हो गया होगा
कंपनी के 72.17 फीसद शेयर प्रमोटर्स के पास है, जिनमें से 14.53 फीसद बंधक हैं। अन्य के पास 27.83 फीसद शेयर हैं। गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड के प्रमुख उत्पाद खाद्य/अखाद्य तेल, डी ऑयल्ड केक, वनस्पति हैं। सितंबर की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 2,866.84 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज की है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में कनुभाई ठक्कर, जयेश ठक्कर, हितेश ठक्कर, डॉ आशुतोष भंभानी, केयूर बख्शी, पंकज कोटक, पूजा खाखी, सुजीत गुलाटी, दीपक कुमार ठक्कर, धारा छपिया और पूर्वी रॉय हैं।