श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की एक बस के हादसे के शिकार होने की खबर है। यह हादसा जम्मू के रामबन जिले में बनिहाल के नजदीक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुआ। बस एक खाई में गिर गई। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। शुरुआत में 11 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। दुर्घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव के लिए सेना के जवान पहुंचे। और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री से बात कर हादसे की जानकारी ली और दुख जताया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है इधर हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रामबन में हुआ है.हादसे में मारे गए यात्रियों के शव निकाले जा रहे हैं.अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है |
हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू का काम शुरू हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 35 से ज्यादा लोग घायल हैं जिन्हें सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है.अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है |
अमरनाथ यात्रियों से भरी ये बस जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हादसे का शिकार हुई है. ये बस अमरनाथ यात्रियों को लेकर जम्मू से पहलगाम ले जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई |
बताया जा रहा है कि ये बस स्टेट रोडवेज की है. इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा पर निकले लोगों में शोक की लहर है. एक हफ्ते के भीतर दो हादसों ने श्रद्धालूओं को काफी बेचैन कर दिया है |
आपको बता दें कि जम्मू से पहलगाम की दूरी करीब 250 किलोमीटर है और इसके सफर में करीब छह घंटे का वक्त लगता है. ये बस जम्मू से करीब 150 किलोमीटर दूर बनिहाल इलाके में हादसे का शिकार हुई है |
गौरतलब है कि कि अमरनाथ यात्रा से जुड़ा पहला मामला अभी कुछ दिनों पहले सामने आया था जब बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 8 यात्री मारे गए थे तो वहीं 20 घायल हुए थे. इस मामले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है |
हमले के मामले में पूछताछ करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को भी हिरासत में लिया है |
इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अमरनाथ आतंकी हमले के मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है |
11 dead after a bus carrying Amarnath Yatra pilgrims fell off the road on Jammu-Srinagar highway; rescue operation by Army underway — ANI (@ANI_news) July 16, 2017
#WATCH: Rescue operation by Army underway as bus carrying Amarnath Yatra pilgrims fell off road on Jammu-Srinagar highway in Ramban, 11 dead pic.twitter.com/f1anBmdtdd
— ANI (@ANI_news) July 16, 2017