नासिक- महाराष्ट्र के नासिक में एक करोड़ चालीस लाख के नोट बरामद किए गए है। जिनमें 1.35 करोड़ के नए नोटों के जाली नोट शामिल हैं। ये जाली नोट दो हजार और पांच सौ के नए नोट के हैं। साथ ही एक करोड 80 लाख पुराने असली पांच सौ और हजार के नोट मिले है। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से दो छबु नागरे और राम राव पाटिल नाम के शख्स हैं जो एनसीपी के स्थानीय नेता बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बीती देर रात तीन गाड़ियों से ये लोग कहीं जा रहे थे, तभी नासिक के आठगांव शिवार इलाके में रास्ते में जांच के दौरान इनके पास से इतनी मात्र में नकली नोट जब्त किए गए हैं। इतना ही नहीं इन लोगों के पास से एक प्रिंटिंग मशीन भी जब्त की गई है। ये लोग गाड़ी की स्टेपनी में जाली नोट रखकर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।