इंटरनेट का इस्तेमाल करके आप कुछ भी खरीद या बेच सकते हैं। कपड़ा, खाना, गैजेट इंटरनेट की मदद से कुछ भी खरीदना और बेचना आज के जमाने में मुश्किल काम नहीं है। लेकिन अगर कोई लड़की इसका इस्तेमाल कौमार्य बेचने में करे तो? सुनकर धक्का लगा न!
लेकिन ये सच है। ऐसा किया है 19 साल की मॉस्को रूस में रहने वाली लिंडा ने। इन्होंने इंटरनेट पर अपनी कौमार्य बेचने के लिए बकायदा विज्ञापन दिया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि उसे ऐसा करने की क्या जरूरत है? तो हम आपको बता दें कि ऐसा वो खुशी से नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कर रही हैं।
लिंडा बेबीसिटर का काम भी करती हैं ताकि वो अपनी ट्यूशन फीस दे सकें। वो बताती हैं कि अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है।
उनके अनुसार उनके पास अपनी कौमार्य साबित करने के हर डॉक्यूमेंट्स हैं। उन्होंने अपनी कौमार्य की कोई कीमत नहीं बताई है। वो अपनी कौमार्य की नीलामी कराना चाहती हैं। यानी जो भी खरीददार ज्यादा कीमत देगा, लिंडा उसे ही अपना कौमार्य उपहार में देगी।
लिंडा बेबीसिटर का काम भी करती हैं ताकि वो अपनी ट्यूशन फीस दे सकें। वो बताती हैं कि अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है।
उनके अनुसार उनके पास अपनी कौमार्य साबित करने के हर डॉक्यूमेंट्स हैं। उन्होंने अपनी कौमार्य की कोई कीमत नहीं बताई है। वो अपनी कौमार्य की नीलामी कराना चाहती हैं।
यानी जो भी खरीददार ज्यादा कीमत देगा, लिंडा उसे ही अपना कौमार्य उपहार में देगी।