पूर्व विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि हमारे 22 विधायक आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हुए हैं। सभी को टिकट मिलेगा।
मध्यप्रदेश में चले सियासी ड्रामे के बीच बंगलूरू में ठहरे कांग्रेस के 21 पूर्व विधायकों ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ले ली।
बता दें कि बिसाहूलाल ने पहले ही सदस्यता ले ली थी। इधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के सामने दावा किया है कि भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभी विधायकों को पार्टी टिकट देगी।
सभी पूर्व विधायक शनिवार को बंगलूरू से दिल्ली पहुंचे और पहले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।
इसके बाद सभी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे, जहां उन सभी को सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
पूर्व विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि हमारे 22 विधायक आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हुए हैं। सभी को टिकट मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नड्डा ने उन्हें आश्वस्त करते हुए भरोसा दिया है कि सभी का सम्मान बनाए रखा जाएगा।