राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस “क्रूर और अमानवीय कृत्य” की कड़ी निंदा की और कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना इस्लामी और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है।
दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक व्यस्त बाजार में सोमवार को कार बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। तालिबान और अफगान सेना दोनों संगिन जिले में हुई इस घटना के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।
इस हमले का स्वतंत्र ब्यौरा नहीं मिल सका है क्योंकि वह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है और पत्रकारों के लिए दुर्गम है।
गवर्नर मोहम्मद यासीन के कार्यालय द्वारा जारी बयान में अधिक जानकारी नहीं दी गई है और हमले के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान के एक प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने इस बात से इनकार किया कि हमले में विद्रोही शामिल थे।
तालिबान ने दावा किया कि सैनिकों ने बाजार में मोर्टार दागे वहीं सेना ने कहा कि विद्रोहियों ने कार बम और मोर्टार के गोलों से नागरिकों को निशाना बनाया।
सेना ने यह भी कहा कि सोमवार को उस क्षेत्र में कोई सैन्य गतिविधि नहीं थी और बाजार में हुए कार बम विस्फोट में तालिबान के भी दो लड़ाके मारे गए। बाजार में लोग भेड़ और बकरियां बेच रहे थे। हमले में पशु भी मारे गए हैं।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस “क्रूर और अमानवीय कृत्य” की कड़ी निंदा की और कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना इस्लामी और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है।
इससे पहले रविवार को भी अफगानिस्तान के हेल्मंद प्रांत में सड़क किनारे हुए बम धमाके में एक महिला और दो बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हेल्मंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने कहा कि धमाका वाशेर जिले में हुआ। इस दौरान वाहन में सवार एक अन्य महिला घायल हो गई।
हालांकि उन्होंने महिला की हालत और इस बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या वह भी परिवार की सदस्य थी। ज्वाक ने हमले के लिये तालिबान के आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया है।