भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,58,082 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 3,841 हो गयी है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 23 जिलों में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 93 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 39 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,58,082 संक्रमितों में से अब तक 2,52,385 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 1,856 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 221 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
हालत की असली वजह सामने आएगी
वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में 60 साल के इम्तियाज खान कोवैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद बेहोश होकर गिर पड़े. जू कर्मचारी इम्तियाज का BP उस वक्त 200 के ऊपर हो गया. इम्तियाज को तुरंत एमवाय हॉस्पिटल के ICU में शिफ्ट किया गया. यहां उन्होंने बाद में एक आंख से कुछ दिखाई न देने की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, अब उनकी हालत स्थिर है और खराब हुई आंख से कुछ-कुछ दिखाई भी देने लगा है. डॉक्टर्स का कहना है, यह परेशानी BP की वजह से हो सकती है. इम्तियाज की अलग-अलग दस जांचें कराई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी बिगड़ी हालत की असली वजह सामने आएगी.