श्रीनगर : सुरक्षाबलों और कश्मीर पुलिस ने बीते तीन दिन में दक्षिण कश्मीर से तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां कुलगाम से हुई हैं। आईजीपी कश्मीर मुनीर खान ने सोमवार को ये जानकारी दी है।
मुनीर खान ने बताया है कि आतंकियों में दो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं जबकि एक हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी है। इन आतंकियों के पास से पुलिस को बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारुद भी बरामद हुआ है।
मुनीर खान ने बताया है कि तीन आतंकियों में से एक को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है जबकि दो को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में हिजबुल के आतंकियों ने दो बैंकों में लूट की थी, इसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इनकी पहचान की और इनको गिरफ्तार किया।
आईजीपी मुनीर खान ने यह भी कहा कि अगर कोई भी स्थानीय आतंकी सरेंडर करता है तो पुलिस उससे नरमी बरतेगी और मुख्यधारा में लाने के लिए उसकी मदद भी करेगी। उन्होंने कहा कि हम उनका स्वागत करेंगे, जो हथियार छोड़ सही रास्ते पर आना चाहते हैं।