जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बटोट-डोडा रोड इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वह आतंकियों द्वारा घर में बंधक बनाए एक सदस्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं इस एनकाउंटर में सेना का जवान शहीद हो गया। कुछ सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, एनकाउंटर खत्म हो गया। हालांकि सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आज यानी कि शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे दो व्यक्तियों ने बटोट-डोडा रोड पर एक नागरिक के वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक को दोनों के हाव-भाव और हुलिये पर संदेह हुआ। उसने इस मामले की जानकारी पास के ही सेना पोस्ट को दी। भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत दोनों संदिग्ध आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान आतंकी एक घऱ में घुस गए। स्थानीय नागरिक ने बताया कि सिविल ड्रेस और हाथों में बंदूक लिए तीन आतंकी पड़ोस के घर में घुसे। इस दौरान उस परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। बताया कि आतंकियों ने घर के मालिक को उनके ही घर में कैद कर लिया है। हालांकि अब उसे बचा लिया गया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुकेश सिंह ने बताया कि, बंधक को सुरक्षित बचा लिया गया है। सेना के एक जवान की जान चली गई है और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। ऑपरेशन अब खत्म हो गया है।
रामबन के अलावा आतंकियों ने श्रीनगर के डाउनटाउन स्थित सफाकदल मोहल्ले में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर हमला किया है। सीआरपीएफ जवानों पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह सभी यहां पर गश्त लगा रहे थे। सफाकदल के नवाकदल चौक के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ की 49वीं बटैलियन के जवानों को निशाना बनाया गया, हालांकि जवानों को इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ।
#UPDATE Jammu Inspector General of police (IG) Mukesh Singh: Three terrorists have been eliminated in Batote town of Ramban district of Jammu Zone. https://t.co/7Pd40KS6Sn
— ANI (@ANI) September 28, 2019