बीते साल की सितंबर तिमाही में पतंजलि फूड्स का राजस्व ₹5,995.03 करोड़ था, जो इस साल की समान तिमाही में 42.02% बढ़कर 8,514.12 करोड़ हो गया।
योगगुरु रामदेव की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 32 फीसदी तक की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान पतंजलि फूड्स ने ₹112.28 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹164.27 करोड़ था।
राजस्व का क्या रहा हाल: बीते साल की सितंबर तिमाही में पतंजलि फूड्स का राजस्व ₹5,995.03 करोड़ था, जो इस साल की समान तिमाही में 42.02% बढ़कर 8,514.12 करोड़ हो गया। सितंबर तिमाही में पतंजलि के खाद्य व्यवसाय ने 2,399.66 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।
प्रॉफिट में गिरावट की वजह: सितंबर तिमाही के दौरान पतंजलि फूड्स को कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के मुताबिक खाद्य तेल उद्योग ने मार्जिन पर दबाव देखा, जो कि इन 3 महीनों में विभिन्न खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतों में अस्थिरता के कारण हुआ। इस दौरान खुदरा कीमतें दबाव में आ गईं। पतंजलि के मुताबिक तेल और तिलहन पर स्टॉक सीमा जारी रखने, खुदरा खाद्य तेल की कीमतों में कमी पर सरकार के जोर और सरकार द्वारा किए गए मौद्रिक / राजकोषीय उपायों का भी असर पड़ा है।
बिकवाली के दौर में है शेयर: पतंजलि फूड्स के शेयर में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बिकवाली का माहौल रहा। कंपनी का शेयर भाव 1267.95 रुपये पर आ गया, जो 1.91% फीसदी तक गिरावट दिखाता है। मार्केट कैप की बात करें तो 45,899.14 करोड़ रुपये है।
इससे पहले गुरुवार को शेयर भाव 1292.65 रुपये पर था, जो 4.15% की गिरावट है। मार्केट कैप की बात करें तो 46,793.26 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से सिर्फ एक कारोबारी दिन में मार्केट कैपिटल 1 हजार करोड़ रुपये के करीब गिर चुका है।