अगर आप शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद केनरा बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं
Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद केनरा बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि स्टॉक दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock) का एक हिस्सा है। सितंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पास बैंक में 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 2.68 करोड़ शेयर हैं। केनरा बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.44% बढ़कर 267.80 रुपये पर बंद हुआ है।
एक्सपर्ट ने दिया 340 रुपये का टारगेट
शानदार कमाई ने ब्रोकरेजों को मौजूदा शेयर प्राइस से 31 फीसदी तक का टारगेट प्राइस तय किया है। फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने 267.80 रुपये के मौजूदा बाजार प्राइस से लगभग 30 प्रतिशत अधिक 340 रुपये का टारगेट रखा है। वहीं, Emkay Global ने इसका टारगेट 330 रुपये का दिया है।
बैंक को हुआ 89 पर्सेंट का मुनाफा
Canara Bank को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 89 प्रतिशत का प्राॅफिट हुआ है। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्राॅफिट 89 प्रतिशत बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में केनरा बैंक की कुल आय भी बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी। बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 6.37 प्रतिशत रह गयी। सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42 प्रतिशत थी।