बैतूल – बैतूल जिले के बोड और पीपलबर्रा पंचायत के उमरडोह में बसे आदिवासीयों पर सरकार का अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग को उड़न दस्ते के नाम प्र मिले 6-7 एस एफ के बंदूकधारी जवान मिले अब वो उनके जरिए आदिवासीयों को आतंकित करने में लगी है| इन जवानों ने वहां रह रहे आदिवासीयों का खाना फेक दिया, समान और बैलों का चारा तक लूट लिया। वहीं, वहां महिलाओं के साथ गाली गलौज की।
अब आदिवासीयों और जानवरों की भूखों मरने की नौबत आ गई है। अगर इस तरह से कानून को ताक में रखकर सरकार आदिवासीयों को भूखे मारने में लग जाएगी तो फिर कानून का पालन कौन करेगा? और लोकतंत्र की जहग जंगल-राज आ जाएगा।
बैतूल पहुंचे शिवदीन पिता बिसराम ने बैतूल एस. पी के पेश की अपनी शिकायत में बताया कि कल एस एफ के जवानों ने उसका खाना फेंक दिया; उसके साथ की महिलाओं को गंदी-गंदी गलियाँ दी और उसे बन्दूक लेकर मरने दौड़े। वहीं रामजी पिता सुकाली ने बताया कि आज एस एफ के जवान उनका समान और बैलों का चारा लूट कर ले गए।