नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
रोहित शर्मा 12 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने थे। टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 381 रन और बनाने होंगे और वहीं इंग्लैंड को भारत के 9 विकेट झटकने होंगे। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और मैच के पांचवें दिन पहला सेशन काफी अहम होगा। पहले सेशन में जो भी टीम दबदबा बना लेगी, उसके लिए मैच में संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। चौथे दिन के खेल के बाद मैच के तीनों रिजल्ट संभव नजर आ रहे हैं, भारत या इंग्लैंड जीत सकते हैं या फिर मैच ड्रॉ भी हो सकता है।