बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की शाहपुर पुलिस ने इंदौर इच्छापुर इंटरस्टेट बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार से तीन ब्रीफकेस से भरा बडी मात्रा में नगदी पकडा, गौरतलब है नेपानगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवैध शराब, विस्फोटक व बडी मात्रा में नगदी के प्रवेश पर रोक लगी है इसी के चलते यह कार्यवाही हुई है शब्बीर हुसैन नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से बुरहानपुर आ रहा था प्रथम दृष्टिया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर शब्बीर हुसैन ने ब्रीफ केस में 1000-1000 के नोट ०4 करोड़ होना बताया पुलिस ने चुनाव आयोग द्वारा गठित सांखियकी दल को बुलाया जिसमें शामिल आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब गिनती की तो यह आंकडा 4 करोड तक पहुंच गया जिसकी पुष्टि शाहपुर थाना पुलिस टीआई संजय पाठक ने की।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की सीमा पर अंतुरली चौकी पर चल रही चेकिंग में मलकापुर से आ रही कार में नोटों से भरे दो सूटकेस व एक बैग मिला।” पाठक के मुताबिक, इस कार में बुरहानपुर निवासी शब्बीर हुसैन अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, जांच के दौरान उन्होंने सूटकेस और बैग में 50 लाख रुपये होने की बात कही, जब दो सूटकेस व बैग में रखे नोट गिने गए तो वे चार करोड़ रुपये निकले। यह 1,000-1,000 रुपये के पुराने नोट हैं। उन्होंने बताया कि बरामद की गई रकम आयकर विभाग को सौंप दी गई है और शब्बीर हुसैन के खिलाफ धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।