चीन के स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 38 बाहर से आए लोग हैं।
चीन में कोरोना वायरस के 42 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की तादाद शुक्रवार को 81,907 हो गई।
इसके साथ ही देश में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की भी दोबारा जांच शुरू कर दी गई है ताकि इस घातक वायरस के वापस आने के सारे रास्ते बंद किए जा सकें।
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 42 लोगों में से 38 बाहर से आए लोग हैं।
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि वहीं 47 ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिनमें इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे थे। इनमें से 14 विदेश से आए लोग हैं।
चीन के स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 38 बाहर से आए लोग हैं।
चीन ने गुरुवार को कहा कि जैसे-जैसे नए संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, एक नया ट्रायल प्रोटोकॉल शुरू किया गया है जिसमें कोरोना वायरस की चपेट में रहे रोगियों के पुन: परीक्षण के साथ ही स्पर्शोन्मुख मामलों की जांच को तेज कर दिया गया है।
चीन में कोरोना रिटर्न्स की ये कहानी डरावनी है। क्योंकि कोरोना के लक्षण तो हम सबको पता थे। उसी हिसाब से दुनिया इसके बचाव के इंतजाम कर रही थी।
सर्दी, खांसी, गला खराब, बुखार सांस लेने में तकलीफ। यही कोरोना के लक्षण बताए गए थे। मगर अभी इस कोरोना से पूरी दुनिया जूझ ही रही है कि दुनिया को डराने के लिए नई शक्ल में कोरोना उसी चीन में दोबारा लौट आया है, जहां से पहला कोरोना फैला था। मगर इस बार ज्यादा खतरनाक तरीके से। खतरनाक इसलिए क्योंकि इस बार ये कोरोना बिना किसी लक्षण के सामने आया है।
मतलब ये कि मान लीजिए कोई कोरोना से संक्रमित है तो उसे खुद भी पता नहीं चलेगा कि वो संक्रमित है। क्योंकि इस नए कोरोना के संक्रमण का कोई लक्षण ही नहीं है। इसीलिए इसे एसिम्टोमैटिक केस कहा जा रहा है।
इस बात को लेकर चिंता की जा रही है कि चीन में संक्रमण वापस लौट सकता है। यह कदम ऐसे वक़्त में उठाया गया है जब चीन ने वुहान से 76 दिनों से जारी लॉकडाउन को हटा दिया है।
यहीं से इस संक्रमण की शुरुआत हुई थी। चीन में कोरोना वायरस के उपकेंद्र हुबेई प्रांत में एक मौत हुई है जिसके साथ मौतों कि कुल संख्या 3,336 पर पहुंच गई। जबकि गुरुवार को पुष्ट मामलों की संख्या 81,907 पर पहुंच गई।