
डीसीएम चालक अमित के अनुसार साड़िया कानपुर के श्री लक्ष्मी कैरियर कॉर्पोरेशन ने गाड़ी में लोड़ कराई थी, जिसे अमेठी में गायत्री प्रजापति के यहां काम कर रहे शैलेश मिश्रा को देना था। 42 बंडल में कुल साढ़े चार हजार साड़ियां थी। साड़ियों को फतेहपुर-रायबरेली की सीमा पर जब्त किया गया है। इसके बाद पुलिस ने इसे आचारा संहिता का उल्लंघन मानते हुए गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने डीसीएम ड्राइवर सहित क्लीनर व गायत्री प्रजापति के यहां काम करने वाले शैले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
डीसीएम ड्राइवर व क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साड़ियों के बंडल को जब्त कर लिया है। जो बिल ड्राइवर के पास से मिला है उसपर गायत्री प्रजापति का नाम लिखा है, एसपी बलिकरण सिंह यादव का कहना है कि डीसीएम में कुल 4452 साड़ियां मिली हैं और बिल पर सिर्फ गायत्री प्रजापति का नाम लिखा हुआ था। जो गाड़ी चला रहा था उसका नाम अमित शुक्ला है जबकि क्लीनर का नाम राहुल है जोकि कानपुर का ही रहने वाला है। साड़ियों के बंडल पर राधे-राधे बीजेपी एक्सक्लुसिव लिखा है। [एजेंसी]