बगदाद- इराक के मोसुल शहर में जहरीला खाना खाने से इस्लामिक स्टेट के 45 आतंकियों की मौत हो गई है। सभी आतंकियों ने इफ्तार पार्टी के तहत रोजा खोलने के लिए शाम को खाना खाया था। रोजा खोलने के कुछ मिनटों बाद ही कम से कम 45 आतंकियों की मौत हो गई।
खाना जहरीला कैसे हुआ, यह मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन इसे सामूहिक हत्या माना जा रहा है। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सईद ममोजेनी ने बताया कि मोसुल में इफ्तारी का आयोजन किया गया था। लेकिन आईएसआईएस की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
नवंबर, 2014 में भी इस तरह की एक खबर आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि एक कुर्द लड़ाके ने आईएसआईएस के कैंप में शेफ बनकर खाने में जहर मिला दिया था, जिससे कई आतंकवादियों की मौत हो गई थी। 10 लाख आबादी वाले मोसुल शहर पर पिछले साल जून में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने कब्जा कर लिया था। एजेंसी