मुंबई- नोटबंदी के बाद बैंकों में करोड़ों का कैश जमा हुआ है। बैंकों में अब आम लोगों को सस्ता कर्ज देने की होड़ लग गई है। तो वहीं सार्वजनिक बैंक इसका फायदा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने अपने होम लोन्स (आवास रिणों) में 0.7 प्रतिशत की कटौती की है और अब यह 8.35 प्रतिशत वार्षिक रह गया है। मजबूत रिकार्ड वाले ग्राहकों को इस दर पर ब्याज प्राप्त होगा।
यह दर भारतीय स्टेट बैंक की 8.5 प्रतिशत की वाषिर्क ब्याज दर वाले आवास रिण से भी कम है।
बैंक ने बताया कि उसके मौजूदा ग्राहक भी नयी ब्याज दरों का फायदा बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए उठा सकते हैं।
नोटबंदी के बाद बैंकों में खूब पैसा जमा हुआ है। इसका फायदा अब जनता को भी दिया जाने लगा है। बैंकों में ब्याज दरें घटाने की होड़ लग गई है।
बंधन बैंक ने ब्याज दर में 1.48 फीसदी की कटौती की है.ICICI बैंक ने ब्याज दर में 0.7 फीसदी की कटौती की है। देना बैंक ने भी ब्याज दर 0.75 फीसदी घटाई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने .45 फीसदी की कटौती ब्याज दर में की है। पंजाब नेशनल बैंक अब 8.5 फीसदी की सालाना दर पर होम लोन देगा। SBI 30 लाख तक का लोन 8.5 फीसदी की दर से देगा। [एजेंसी]