मुजफ्फरपुर – जिले के सकरा थाना में गत रविवार की शाम इलाके के दोनमा गांव निवासी सोनू साह के बथान से जब्त कि गयी करीब 1 किवंटल गांजा में से 58 किलोग्राम गाँजा पुलिस अभिरक्षा में थाने से गायब हो गयी.मामले का खुलासा तब हुआ जब मामले की एफआईआर में मात्र 42 किलोग्राम ही जप्त किये जाने का उल्लेख किया गया है !हलाकि थाने की पुलिस इस मामले पर पर्दा डालने में जुटी है वही सूत्रो ने दावा किया है छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने मोटी रकम लेकर आरोपी सोनू साह को भगा दी है तथा गाजा गायब कर दी है।
जिसने टीम गठित किया और खुद के सामने जप्त गाजा उतरवाई :सकरा अंचल के पुलिस निरीक्षक गोरख बैठा ने भी पुलिस अभिरक्षा से गांजा चोरी की बातो को स्वीकारते हुए बताया की मुझे गुप्त सुचना मिली थी की सोनू साह के बथान पर एक किवंटल गांजा रखा हुआ है तथा दूसरी जगह भेजने की तयारी की जा रही है तभी मैंने सकरा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में मो.साकिब सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर छपेमारी के लिए भेजा तथा मामले की पड़ताल की छापेमारी के बाद एक किवंटल गांजा थाना लाया गया उसके बाद रात्रि में कुछ पुलिसकर्मियों ने उक्त गांजा में से करीब 58 किलोग्राम गांजा गायब कर दिए है इस सम्बंध में पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी ने भी फोन कर मुझसे जानकारी ली है मैंने मामले से उन्हें अवगत करा दिया है !
सकरा थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया की थानाध्यक्ष मनमाफिक काम करते है उन्हें इंस्पेक्टर व् डीएसपी का कोई भय नही है बड़े साहब का हाँथ उनके ऊपर है ! थानाध्यक्ष बोले चोरी हुई या नही ये बात तो एसपी साहब से पूछिये !
पुलिस निरीक्षक सकरा अंचल : गांजा चोरी का मामला सत्य है मैंने डीएसपी पूर्वी को मामले से अवगत करा दिया हूँ !